Crime news:छापेमारी के दौरान लाखों रुपये की लकड़ी बरामद,झारखंड से अन्य राज्यों में तस्करी
1 min read
NEWSTODAYJ_चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र में लकड़ियों की तस्करी की चरम पर है. अवैध लकड़ियों की ओडिशा के रास्ते खरीद और बिक्री का काम धड़ल्ले से हो रहा है. लकड़ियों के इस अवैध कारोबार का खुलासा तब हुआ जब ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र के झारबेड़ा में छापेमारी के दौरान लाखों रुपये की लकड़ी बरामद की गई. सभी लकड़ियां झारखंड से तस्करी कर ओडिशा पहुंचाई गई थी.
यह भी पढ़े….Crime news:करोड़ों के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अनिल गोयल और हेमंत गोयल को भेजा जेल
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
दरअसल राउरकेला डीएफओ यशवंत सेठी को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के सारंडा से कीमती लकड़ियों की तस्करी कर ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र के झारबेड़ा महतो टोली में जमा किया जा रहा है. इस सूचना पर की गई छापेमारी में लाखों रुपये की अवैध लकड़ी जब्त की गई. ओडिशा में अवैध लकड़ियों से फर्नीचर बनाने का काम चल रहा था. डीएफओ की छापेमारी में जब्त की गई लकड़ी की कीमत 15 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है.एक लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
राउरकेला वन विभाग की कार्रवाई में एक लकड़ी तस्कर सदाशिव महतो भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि कुछ लोग अब भी फरार बताए जा रहे हैं.ध्वस्त किए गए आरा मिल
बता दें कि राउरकेला डीएफओ यशवंत सेठी ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है. वे देर रात सूचना मिलने के बाद इस मामले पर नजर बनाये हुए थे. जैसे ही लकड़ी की तस्करी के मामले का सत्यापन हुआ, वैसे ही राउरकेला वन विभाग ने झारबेड़ा गांव के छह घरों में छापेमारी की और अवैध आरा मिल को ध्वस्त कर दिया.