Crime news:चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान बीते रात चार ट्रैक्टर बैटरी की हुई चोरी…
1 min read
Crime news:चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान बीते रात चार ट्रैक्टर बैटरी की हुई चोरी…
(भुपेन्द्र पान्डेय)
NEWSTODAY:खैरा,जमुई-khaira- jamui:गिद्धौर(चतरा)थाना के अंतर्गत गांव के जपुआ बिरहोर टोला से चार ट्रैक्टरों से बैटरी की चोरी अज्ञात चोरों ने बीते पिछले रात कर ली। पीड़ित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि गिद्धौर के संजय दांगी पिता हेमराज दांगी के दो ट्रैक्टर और सुभाष दांगी पिता नागेश्वर दांगी का एक ट्रैक्टर दोनों पर टोला निवासी और एक ट्रैक्टर नरेश दांगी जपुआ बिरहोर टोला निवासी का लगा हुए ट्रैक्टर बिरहोर टोला से अज्ञात चोरों ने बैटरी खोल कर चलते बने।
इस घटना से घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा करने वाले गाड़ी मालिक के लोग चिंतित हैं।और संकोच में भी हैं। की चोर इस तरह की मनमानी से आने वाला दिन में गाड़ी भी ले जा सकत है।प्रशासन को जानकारी दी गई है एवं जांच में प्रशासन जुट गई है।