Crime news:गोलगप्पा खाने के दौरान हुए विवाद में जमकर मारपीट पत्थरबाजी
1 min read
Views:1754
NEWSTODAYJ_गिरिडीहः गोलगप्पा खाने के दौरान हुए विवाद में शुक्रवार को मारपीट हो गई. बाद में यह मामला बढ़ा और दोनों पक्षों में पथराव हो गया. इससे इलाके में तनाव है. इधर पथराव की सूचना पर पुलिस अधिकारी, जवान मौके पर पहुंचे हैं. दंडाधिकारी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. मामला पचम्बा इलाके का है.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को कुछ लड़के पचम्बा के हटिया रोड पर गोलगप्पे खा रहे थे. इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. लड़कों के इस भाषा का विरोध समीप के दुकानदार ने किया तो कहासुनी हो गई. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर दोबारा यही युवक कई लोगों के साथ वहां पहुंचे.
यह भी पढ़े….Crime news:12 साल के बच्चे पर 17 साल की लड़की से रेप का आरोप,पीड़िता ने बेटी को दिया जन्म
आरोप है कि इस दौरान जिस युवक से उनकी कहासुनी हुई थी उसके साथ जा उलझे. दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की, मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया. पथराव की इस घटना में कई घरों को नुकसान उठाना पड़ा है. स्थानीय महिला पिंकी ने बताया कि रात की बात आई गई हो गई थी लेकिन शुक्रवार दोपहर एक साजिश के तहत हमला किया गया.
पुलिस ने कहा कि हो रही है कार्रवाईः
पथराव और मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही डीसी, एसपी ने तुरंत ही डीएसपी वन संजय कुमार राणा को दलबल के साथ मौके पर भेजा. हालांकि पुलिस तब तक पहुंची, लोग भाग चुके थे. डीएसपी ने बताया कि गुरुवार शाम को स्थानीय लालो का भगिना गोलगप्पा खा रहा था, उसी दौरान कहासुनी हुई थी.
इसी विवाद में शुक्रवार की दोपहर लालो का भागना अपने समर्थकों के साथ फिर उसी स्थान पर आ पहुंचा, जहां गुरुवार की शाम को विवाद हुआ था. इसके बाद मारपीट व पथराव की घटना घटी है. अभी इस मामले कि जांच हो रही है. जिसके साथ मारपीट हुई है, उन्हें आवेदन देने को कहा गया है. बाकी पुलिस बल की तैनाती की गई है.