crime news:गोतिया से बड़ा कोई हीत नही गोतिया से बड़ा कोई दुश्मन नही ये तो आप ने सुना होगा:ऐसा ही मामला आया सामने देखे ये रिपोर्ट…
1 min read
crime news:गोतिया से बड़ा कोई हीत नही गोतिया से बड़ा कोई दुश्मन नही ये तो आप ने सुना होगा:ऐसा ही मामला आया सामने देखे ये रिपोर्ट…
NEWSTODAYJ:धनबाद : जिले का बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के आसनबनी यादवपुर निवासी ने अपने अपने गोतिया पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत एक पक्ष ने मीडिया को बताया कि उसके गोतिया के लोग वर्षों से उनके परिजनों के साथ मारपीट करते आ रहे हैं। जिससे उनके परिवार में कई मौतें भी हो चुकी है ऐसे में पिछले दिनों उसके भाई के साथ बुरी तरह मारपीट की गई जबकि भाई अक्सर बीमार रहता और उसका इलाज सीएचसी वेल्लोर से चल रहा है। ऐसे में उसके साथ मारपीट कर उसे जान मारने का प्रयास किया गया जिसके बाद बरवा अड्डा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया था। परंतु दोषी पक्ष पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। वही दूसरे पक्ष के लोग फर्जी तरीके से मुकदमा कर उनके परिजनों को फंसाने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन से उनकी मांग है कि निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिया जाए। वहीं पीड़ित पक्ष के परिजनों ने मारपीट का वीडियो भी मीडिया को सौंपा है। जिसमें मारपीट की घटना रिकार्डेड है।
यहाँ देखे वीडियो।