Crime news:गुस्साए दामाद ने पेट्रोल छिड़ककर ससुराल वालों को किया आग के हवाले, सास और साले की मौत: दो की हालत गंभीर
1 min read
NEWSTODAYJ_अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले के पलासी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल, तलाक के बाद पैसे लेनदेन के विवाद और तलाकशुदा पत्नी को छुपा देने पर गुस्साए दमाद ने ससुरालवालों को ही आग के (Burnt In Laws Family) हवाले कर दिया. पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने से सास और साले की मौत हो गई. दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना गुरुवार की रात पलासी थाना क्षेत्र के कनखूदिया पंचायत के हसनपुर नया टोला वार्ड नंबर 11 की है. जहां परिवार में तालाक के बाद पैसे के लेन-देन और बच्चे के मालिकाना हक का विवाद चल रहा था. इसी विवाद में दामाद मुजस्सिम पिता सकील साकिन फरसाडांगी, थाना पलासी ने देर रात पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस अग्निकांड में 4 लोग जल कर बुरी तरह से झुलस गये.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसी विवाद की वजह से दामाद ने घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगी दी. चारों झुलसे लोगों को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजा गया.
जहां रास्ते में ही दो की मौत हो गयी जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है. झुलसकर मरने वाले में 50 वर्षीय मरजीना और दस वर्षीय अबुजर है.
अन्य दो झुलसे लोगों में 55 वर्षीय इरशाद ससुर और 8 वर्षीय शाइस्ता साली शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पलासी थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सदर एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी ली जा रही है. घटना में शामिल आरोपित दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है.