Crime news:करोड़ों के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अनिल गोयल और हेमंत गोयल को भेजा जेल
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद :5 करोड़ 36 लाख 96 हजार 878 रुपये का इम्पोर्टेड कोकिंग कोल का पैसा लेकर गलत कोयला भेज धोखाधड़ी के मामले में धनसार पुलिस ने कोलकाता के नरसिंग इस्पात के निदेशक अनिल गोयल और हेमंत गोयल को कोलकाता से कोलकाता पुलिस और झारखण्ड पुलिस के मदद से गिरफ्तार किया है।
धनसार के रहने वाले कोल कारोबारी अनिल गोयल के भाई रतनजी रोड पुराना बाजार धनसार के रहने वाले प्रकाश कुमार अग्रवाल ने धनसार थाना में 19 अगस्त 2021 को डायमंड हैरिटेज 16 स्टैण्ड रोड फेयरली पैलेस बीबीडी बांग थाना हरे स्ट्रीट कोलकाता निवासी अनिल गोयल, हेमंत गोयल, दिनेश गोयल, भागलपुर बिहार का रहने वाले संजय कुमार पोद्दार, वर्धमान निवासी संजीव बोस और गोपालगंज बिहार के रहने वाले धर्मेंदर राय के खिलाफ एक सोची समझी साजिश के तहत विश्वास मे लेकर इम्पोर्टेड कोल का अग्रिम रूपया मंगाकर जालसाज़ी करने का मामला दर्ज कराया था।
वही बादी अधिवक्ता विकास गवानिया ने बताया कि कि अनिल गोयल और हेमंत गोयल ऑस्ट्रेलियन कोक देने के बात कह कर बालू और मिट्टी देकर जालसाजी किया उसी मामले में आज धनसार पुलिस कोर्ट में पेश कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े…Crime news:चोरों ने कपड़े की दुकान से 18 हजार और डेढ़ लाख रुपये के कपड़ों की कर ली चोरी
श्री अग्रवाल के भाई अनिल गोयल ने बताया की वे एक रेक इम्पोर्टेड कोयला का ऑर्डर दिए थे। इसका भुगतान भी उन्होंने किया। आरोपियों ने इंपोर्टेड कोयले की जगह ख़राब कोयला भेज दिया।