Crime news:एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ए एस आई गिरफ्तार,
1 min read
NEWSTODAYJ_बेतिया: बिहार के बेतिया में घूसखोर एएसआई गिरफ्तार (ASI Arrested With Bribe in Bettiah) हुआ है. निगरानी विभाग की विशेष टीम ने बेतिया (नगर) थाना के सहायक अवर निरीक्षक अतिउल्ला नट को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वह अपने सरकारी आवास में एक लाख रुपये घूस लेता पकड़ा गया है.
बेतिया में घूसखोर एएसआई गिरफ्तारदअरसल निगरानी विभाग की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि बेतिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक अतिउल्ला नट के द्वारा किसी काम के एवज में घूस की मांग की गई है. जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से शिकायतकर्ता द्वारा की गई थी. इसके बाद टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी की गई है.
यह भी पढ़े….Crime news:ऑटो ड्राइवर कर बैठा लड़की से प्यार,लड़की ने किया मना तो उतार दिया मौत के घाट
इस बारे में निगरानी विभाग के डीएसपी एसके महुवार ने बताया कि चर्च रोड के पीटर की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. सोमवार को एक लाख रुपए नगद रिश्वत लेते एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीटर ने बताया कि एएसआई लगातार जमीन विवाद में घूस की मांग कर रहे थे. जिसके बाद मजबूरन हमें ये कदम उठाना पड़ा