Crime news:आईपीएल में सट्टा लगाते सट्टेबाजों पर शिकंजा, नगदी व मोबाइल के साथ पकड़ा गया
1 min read
NEWSTODAYJ_नालंदा: नालंदा में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन सट्टेबाजों (three arrested in nalanda) को गिरफ्तार किया है. इन लोगों को नगदी, लगजरी व मोबाइल के साथ पकड़ा गया है. मामला बिहार थाना क्षेत्र के चौखंडी पर मोहल्ला (Chaukhandi Par Mohalla of Bihar police station area) का है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.
IPL मैच पर सट्टा लगाते तीन सट्टेबाज गिरफ्तार: दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी कर तीन सट्टेबाजों को दबोचा गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के कंटाही मोहल्ला निवासी अरुण यादव के पुत्र धीरज उर्फ लालू गोप, चौखंडी पर निवासी लक्ष्मीनारायण वर्मा का पुत्र राहुल कुमार और हाजीपुर निवासी स्वर्गीय विजय प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार शामिल है.
यह भी पढ़े…Crime news:गर्दन पर दांत से वार कर पत्नी ने ली पति की जान, पत्नी हुई फरार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कंटाही मोहल्ले के धीरज उर्फ लालू गोप ने अपने घर में कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर आईपीएल मैच संबंधित सट्टाबाजी का कारोबार कर रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और तुरंत एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पूरी जानकारी हासिल की और गुप्त सूचना के आधार पर लालू गोप के घर पर रेड किया. जहां से धीरज गोप सहित दो अन्य सट्टेबाजों को सट्टेबाजी करते हुए हिरासत में ले लिया गया.
अन्य सट्टेबाजों का होगा भंडाफोड़: मौके से सट्टेबाजी में प्रयोग किए गए चार मोबाइल सेट, 87500 रुपए एवं सट्टेबाजी से संबंधित हिसाब किताब वाली डायरी बरामद की गयी. साथ ही मौके से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों सट्टेबाजों ने आईपीएल की सट्टेबाजी में अपनी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. बरामद हुए मोबाइल में सट्टेबाजी से संबंधित रिकॉर्ड और पैसों का लेनदेन का साक्षय भी मिला है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास मिले सबूतों से अन्य सट्टेबाजों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनके विरुद्ध भी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.