crime news:अस्पताल कर्मियों को चाकू के नोख पर नकाबपोश अपराधियों ने लाखों रुपए की संपत्ति लूट कर फरार…
1 min read
crime news:अस्पताल कर्मियों को चाकू के नोख पर नकाबपोश अपराधियों ने लाखों रुपए की संपत्ति लूट कर फरार…
NEWSTODAYJ:धनबाद:जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के में नकाबपोश अपराधियों ने दिन दहाड़े लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में कर्मियों को चाकू का भय दिखाकर करीब 50 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति लूट कर फरार हो गया। ठेकेदार प्राण चौहान के अलावा बंद नर्स होस्टल व चिल्ड्रेन वार्ड के सामान की लूट हुई है। अपराधियों की संख्या चार थी। अस्पताल के पीछे दीवार में सेंधमारी कर अंदर प्रवेश किया। पांच नंबर केबिन में रखे ठेकेदार के सामान को ले लिया। इस बीच अस्पताल के कर्मी वहां पर पहुंचे और विरोध किया। अपराधियों ने चाकू दिखाकर कर्मियों को वहां से भगा दिया। इसके बाद घटना को अंजाम देकर अपराधी चलते बने। कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची, लेकिन अपराधी जा चुके थे।
ठेकेदार प्राण चौहान ने बताया कि करीब पचास हजार रुपये मूल्य के बीस लीटर का दो डब्बा पेंट, दो इंच का चार पाइप, आठ पिस सिलिग की लकड़ी, 14 फिट लंबी और चार इंच चौड़ा गैता कुदाल बेलचा सब्बल, चिल्ड्रेन वार्ड से एक टेबल तथा नर्स होस्टल का टेबल, कुर्सी, गोदरेज का आलमीरा, दरवाजा, खिड़की, लोहे का ग्रिल कबाड़ कर ले गए। आलमीरा भारी होने के कारण अस्पताल के बाहर अपराधी छोड़कर भाग गए। उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यू के सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ठेकेदार को प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है। ठेकेदार ने कहा कि वह बीमार है जिसके चलते पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दे सका है।
वही शनिवार को लोयाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार का है।घटना की जानकारी मोबाइल फोन पर मिली थी। गश्ती दल को वहां पर भेजा गया था। वहां पर कोई नहीं था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।