Crime news:अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या,15 दिन के नवजात को शव के पास छोड़ा
1 min read
NEWSTODAYJ_हजारीबागः हजारीबाग में घरेलू विवाद के कारण पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बड़ा बाजार थाना के मल्हार टोली की है. वारदात के पीछे की वजह पत्नी के चरित्र पर शक बताया जा रहा है. आरोप का नाम राजेश सोनकर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का 15 दिन का बच्चा भी है.
पुलिस के मुताबिक हजारीबाग के बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र के मल्लाह टोली मोहल्ले में एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और 15 दिन के बच्चे को शव के पास ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अब आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. आरोपी राजेश सोनकर बिहार के डेहरी ऑन सोन खटीक मोहल्ला रोहतास का रहने वाला है, जबकि मृतका वंदना देवी का मायका आजमगढ़ (यूपी) में है.
यह भी पढ़े…Crime news:दिनदहाड़े दवा दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
आरोपी के भाई और मां से पूछताछः पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया है और मायके वालों के पहुंचने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने कहा कि मायके वालों के पहुंचने के बाद ही एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. तत्काल घटना के संबंध में आरोपी के छोटे भाई सोनू कुमार सोनकर और उसकी मां से थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के दौरान आरोपी के भाई सोनू और उसकी मां ने पुलिस को बताया कि शादी 1 साल पहले हुई थी और 15 दिनों पहले महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा हुआ करता था. पति राजेश पत्नी पर शक किया करता था. ऐसे में दोनों के बीच में मन मुटाव था. हम सभी किराये के मकान में रहते थे. आरोपी के पिता व्यवसाय करते हैं और आरोपी खुद झंडा चौक पर सामान बेचा करता है.