Crime : 18 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बनाने का था योजना…
1 min read
Crime : 18 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बनाने का था योजना…
- यह बरामदगी राजपुर वन क्षेत्र से हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
- थाना प्रभारी मनोज पाल का कहना है कि पूछताछ में कुछ और तथ्य मिलने की उम्मीद है।
NEWSTODAYJ : चतरा जिले के राजपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर मौत के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने छापेमारी कर 18 किलो अफीम बरामद किया है। यह बरामदगी राजपुर वन क्षेत्र से हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी मनोज पाल का कहना है कि पूछताछ में कुछ और तथ्य मिलने की उम्मीद है। इसलिए तस्करों के नाम को फिलहाल गुप्त रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में अफीम का बड़ा खेप रखा हुआ है और उससे ब्राउन शुगर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके आलोक में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी स्वयं कर रहे थे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : दुकान को हटाने को कहा तो चले तलवार और लाठी-डंडे लगभग आधा दर्जन लोग घायल…
मौके पर पहुंचकर घर को चारों ओर से घेर लिया गया और उसके बाद अभियान की शुरुआत की गई। घर की तलाशी में प्लास्टिक के दो जार में गिला अफीम रखा हुआ था। पुलिस के जवानों ने उसे जब्त कर लिया और वहां पर मौजूद तीन तस्करों को धर दबोचा। उसके बाद उन्हें थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।