CRIME : लूटकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार 8 आरोपी अभी भी फरार , शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी…
1 min read
CRIME : लूटकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार 8 आरोपी अभी भी फरार , शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी…
- पुलिस की टीम गठित कर अपराधियो की धरपकड़ हेतु अनुसन्धान प्रारम्भ हुआ।
- सिटी एसपी आर रामकुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया गिरफ्तार सभी आरोपी एक ही गैंग के है।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में विगत दिनों मैथन एंव पंचेत ओपी क्षेत्र में घटित लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। दोनो मामले में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हुए है.सिटी एसपी आर रामकुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया गिरफ्तार सभी आरोपी एक ही गैंग के है। जिन्होंने दोनो घटनाओं को अंजाम दिया। पंचेत लूटकांड में आठ आरोपी व मैथन लूटकांड में छह आरोपी संलिप्त है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लुटे गए सामानों में एक मोबाइल , एक सेट टेब सहित आरोपी रोशन , अरविंद और राजेंद्र मंडल के पास से एक एक मोटर साइकिल एवं चार मोबाइल बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े…CORONAVIRUS : डीएसपी सहित राज्य में 179 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव…
गिरफ्तार सभी आरोपियों की कोरोना जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि विगत 12 मार्च 2020 को मैथन ओपी क्षेत्र दोपहर 1 बजे के करीब मैथन के गोगना तालाब के पास मोटरसाईकिल सवार अपराध कर्मियों ने हशन रजा नामक व्यक्ति से 2 लाख 18 हजार 194 रु लूटकर फरार हो गए थे। हशन सीएसपी का कलेक्शन का पैसा लेकर आ रहे थे। दूसरी घटना 20 मार्च की है। पंचेत ओपी क्षेत्र अंतर्गत करीब डेढ़ बजे दिन में कल्यानचक पंचेत के आसपास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात
यह भी पढ़े…CORONAVIRUS : सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव , स्वास्थ्य विभाग में में खलबली….
अपराधियो ने भारत फाइनेंशियल इंक्लूशिव लिमिटेड चिरकुंडा ब्रांच काक लोन के क्लेक्शनधारी इनामुल अंसारी से 14 हजार 865 रु एक टेब , बायोमेट्रिक मशीन तथा वीवो का मोबाइल लूट कर अपराधी भाग निकले थे। दोनो ही मामले में पुलिस की टीम गठित कर अपराधियो की धरपकड़ हेतु अनुसन्धान प्रारम्भ हुआ। चार माह में पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर लिया।
यह भी पढ़े…PROTEST : खूनी संघर्ष का अड्डा सभी ट्रेड यूनियन लोडिंग पॉइंट पर विरोध प्रदर्शन…