CRIME : मारुति वैन से तीन अपराधियों ने नाबालिक छात्र को किडनैप, छात्र नाटकीय ढंग से वापस लौट कर आया, पुलिस जांच में जुटी…
1 min read
CRIME : मारुति वैन से तीन अपराधियों ने नाबालिक छात्र को किडनैप, छात्र नाटकीय ढंग से वापस लौट कर आया, पुलिस जांच में जुटी…
- सफेद रंग के मारुति वैन पर सवार तीन अपहरणकर्ता जबरन बैठा लिया और मुंह बंद कर आंख बंद कर दिया।
- झारिया पुलिस पहुची और छात्र को लेकर बनियहिर के विभिन्न मुहल्ले में घुमाया है।पुलिस छात्र का इलाज करवा रही है।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के भागा पांच नम्बर से 13 वर्षीय नाबालिक छात्र का अपहरण का मामला जंगल की आग की तरह फैल गई। करीब 6 घण्टे के बाद छात्र नाटकीय ढंग से घर लौट आया है। उसके शरीर पर कई जगह जख्म का निशान हैं। घटना के संबंध में नाबालिक के छात्र के नाना उपेंद्र पासवान ने बताया कि सुबह 9 बजे नाती तीन जेलगोड़ा अपने दोस्त के पास किताब देने जा रहा था।
तभी जेलगोड़ा चबूतरे के पास सफेद रंग के मारुति वैन पर सवार तीन अपहरणकर्ता जबरन बैठा लिया और मुंह बंद कर आंख बंद कर दिया। उसके बाद बनियहिर लोहा गोदाम के पीछे एक घर मे बन्द कर दिया। बहुत मारपीट किया है ब्लेड से शरीर पर जख्मी किया गया है। घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता गणेश पासवान ,कौशलेंद्र पासवान ने काफी सक्रियता दिखाते हुए नाना के बाद काफी खोजबीन शुरू किया।
नाना ने बताया कि करीब 3 बजे अपहरण कर्ता खाना खाने चल गए तो छात्र भाग निकला। छात्र उस स्थान को इसलिए पहचान गया कि उसके पिता बनियहिर में ही रहते हैं भागा पांच नंबर में छात्र रहकर पढ़ाई करता है।घटना की जानकारी मिलने के बाद झारिया पुलिस पहुची और छात्र को लेकर बनियहिर के विभिन्न मुहल्ले में घुमाया है।पुलिस छात्र का इलाज करवा रही है।
यह भी पढ़े…ILLEGAL BUSINESS : ब्राउन शुगर तस्कर महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार…