Crime:सागर हत्याकांड:सुशील कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद सागर को फसाने की रची थी साजिश….
1 min read
Crime:सागर हत्याकांड:सुशील कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद सागर को फसाने की रची थी साजिश….
NEWSTODAYJ:Crime_सागर हत्याकांड:छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात को सागर धनखड़ हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए तथ्य सामने आ रहे हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वारदात के बाद सुशील स्टेडिम में मौजूद अपने घर में ही जाकर सो गया था। सुबह जब वह सोकर उठा तो उसने स्टेडियम के कर्मचारी को बुलाकर सागर व उसके साथियों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में शिकायत दे दे।
लेकिन कर्मचारियों को जब थाने पहुंचने पर सागर की मौत का पता चला तो उसने सुशील को खबर दी, जिसके बाद सुशील फौरन अपने घर से फरार हो गया। फरार होते समय वह घर में लगा डीवीआर भी अपने साथ ले गया था, जिसे पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है।
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में रहने के लिए मकान मिला हुआ है। चार मई की रात को सुशील व उसके साथियों ने सागर व उसके दोस्तों की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस कॉल होने पर सुशील के साथी पिछले गेट से अपनी-अपनी गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए। जबकि सुशील अपने घर पर जाकर सो गया। उसे गुमान भी नहीं था कि हमले की वजह से सागर की मौत हो सकती है।
दोस्तों के खिलाफ झगड़ा करने की शिकायत लिखवाई
अगले दिन उठाने पर सागर ने स्टेडियम के कर्मचारी को बुलाकर सागर व उसको दोस्तों के खिलाफ झगड़ा करने की एक शिकायत लिखवाई। बाद में उसे मॉडल टाउन थाने भेजा गया। वहां पहुंचने पर कर्मचारी को पता चला कि सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कर्मचारी बिना शिकायत दिए ही वहां से निकला और उसने सुशील को खबर दी।
सुशील, अजय और रोहित इनोवा गाड़ी से स्टेडियम से निकले
सागर की मौत का पता चलते ही सुशील व अजय के होश उड़ गए। तुरंत दोनों उठे और उन्होंने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर निकाल लिया। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने डीवीआर का डाटा भी डिलीट कर दिया। इसके बाद सुशील, अजय और रोहित इनोवा गाड़ी से स्टेडियम से निकले। बाद में अजय व सुशील ने रोहित को रोहिणी छोड़ा और खुद हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। वहां कथित रूप से एक बाबा के आश्रम में रुककर इन लोगों ने रात बिताई। पुलिस उसकी जांच में जुटी है