Covid vaccine:धनबाद में 18+ से 45+ साल के ऊपर लोगो के लिए कोरोना वेक्सिन की निशुल्क सुविधा…
1 min read
Covid vaccine:धनबाद में 18+ से 45+ साल के ऊपर लोगो के लिए कोरोना वेक्सिन की निशुल्क सुविधा...
NEWSTODAYJ:धनबाद:-18+ से 45+ साल के ऊपर के लोगों को संत निरकारी सत्संग भवन में ज़िला प्रशासन के सहयोग से Covid-19 कोरोना का वेक्सिन निशुल्क दिया जा रहा हैं। जिनको भी वेक्सिन लेना है, वो संत निरकारी सत्संग भवन के विक्की एवं ह्यूमानिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल से कॉल कर जानकारी ले सकते है। वेकसिन लगाना अनिवार्य है।
पता-संत निरकारी सत्संग भवन, बरवाअड्डा, धनबाद।
दिनांक-21/06/2021, समय सुबह- 09 बजें से 03 बजे तक।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है नीचे दिए गए नंबर पर
सम्पर्क सूत्र:-7004660833, 8540909307, 9155993377.