Coronaviurs : पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आते ही थाना खाली, सभी पुलिसकर्मी होम क्वारंटीन…
1 min read
Coronaviurs : पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आते ही थाना खाली, सभी पुलिसकर्मी होम क्वारंटीन…
- सुरक्षा को देखते हुए पूरे थाना परिसर को तत्काल फरियादी मुक्त कराया गया है। सभी पुलिसकर्मियों व अन्य स्टाफ को वहीं सेल्फ व होम क्वारंटीन किया है।
- संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों सहित सभी थाना स्टाफ को क्वारंटीन किया गया है।
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाने के एक एएसआई के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। सुरक्षा को देखते हुए पूरे थाना परिसर को तत्काल फरियादी मुक्त कराया गया है। सभी पुलिसकर्मियों व अन्य स्टाफ को वहीं सेल्फ व होम क्वारंटीन किया है।चतरोचट्टी थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि थाने को सेनेटाइज करवाने की प्रक्रिया किया जा रहा है।
संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों सहित सभी थाना स्टाफ को क्वारंटीन किया गया है। फिलहाल थाने में जरूरी कार्यों के लिए संतरी गेट पर लगाए हैं। पुलिसकर्मी एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं तथा फोन पर ही मामलों व अन्य कार्यों का निपटारा कर जानकारी ले रहे हैं। बुधवार को चतरोचट्टी थाना परिसर में स्वास्थ्य अमला द्वारा कोरोना जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। परिवादियों, फरियादियों सहित अन्य लोगों की एंट्री पूरी तरह बंद है। मंगलवार को थाने में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।