Coronavirus : इंडिया में पिछले 24 घंटे में मिले 4,01,078 नए मरीज, अब तक 2,18,92,676 लोग हो चुके हैं संक्रमित…
1 min read
Coronavirus : इंडिया में पिछले 24 घंटे में मिले 4,01,078 नए मरीज, अब तक 2,18,92,676 लोग हो चुके हैं संक्रमित…
NEWSTODAYJ : नई दिल्ली / भारत में एक फिर से चार लाख से अधिक नए कोरोना मरीज एक दिन में मिले हैं। आज सुबह मिली ताजा जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,078 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस कारण अब भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढक़र 2,18,92,676 हो गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 4,187 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इस कारण भारत में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 2,38,270 हो गई है।
भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढक़र 37,23,446 हो गई है। हालांकि 1,79,30,960 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।आज मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं थी। अब तक भारत में 16,73,46,544 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।