Coronavirus : IPS ऑफिसर कोरोना पोजेटिव Covid19 अस्पताल में भर्ती , पुलिस मुख्यालय की ओर से पुष्टि…
1 min read
Coronavirus : IPS ऑफिसर कोरोना पोजेटिव Covid19 अस्पताल में भर्ती , पुलिस मुख्यालय की ओर से पुष्टि…
- चिकित्सकों की टीम ने पूरे हालात पर निगरानी रखी है। उनके संपर्क में आए अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
- उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस की वजह से कोलकाता पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों की मौत पहले ही हो चुकी है।
NEWSTODAYJ(एजेंसी) : कोलकाता में कोरोना पुलिसकर्मियों के बीच तेजी से पांव पसारता जा रहा है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि एक आईपीएस अधिकारी भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। सैंपल जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें महानगर के एक कोविड-19 समर्पित अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों की टीम ने पूरे हालात पर निगरानी रखी है। उनके संपर्क में आए अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
उधर बैंकशाल कोर्ट में तैनात एक अन्य पुलिस अधिकारी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें बाईपास के पास एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी भी हालत स्थिर बनी हुई है। दोनों ही अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त कर उन्हें क्वारंटीन किया गया है।उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस की वजह से कोलकाता पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों की मौत पहले ही हो चुकी है।