Coronavirus : झारखंड राज्य में करोना संक्रमण से दो लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या पहुंची 1040…
1 min read
Coronavirus : झारखंड राज्य में करोना संक्रमण से दो लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या पहुंची 1040…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 194 नए मामले सामने आए।इसके बाद प्रदेश में मरने वालों और संक्रमितों की संख्या क्रमश: 1040 एवं 116034 पर पहुंच गई।स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई।
जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1040 हो गई।रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चैबीस घंटों में 194 नए मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 116034 हो गई है।इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 113545 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में अब भी 1449 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गरीब मजदूरों के बीच कंबल का वितरण…
बता दें कि राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए लगभग 99.89 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है।पहले चरण में 1.5 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स और 2 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।इससे पहले भी राज्य के 6 जिलों के 375 वोलेंटियर्स को चिन्हित कर कोरोना टीकाकरण का सफल ड्राई रन किया जा चुका है।