Coronavirus : देश में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता आ रहा बीते 24 घंटे में 18 हजार 327 नए कोरोना केस सामने आए…

Coronavirus : देश में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता आ रहा बीते 24 घंटे में 18 हजार 327 नए कोरोना केस सामने आए…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता आ रहा है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना का वैरिएंट देखने को मिला है। कोरोना के खतरे को देखते हुए देश का स्वास्थ्य विभाग पहले से ज्यादा एक्टिव हो गया है। वहीं, देश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण जारी है। अब तक 1 करोड़ 94 लाख 97 हजार 704 मरीजों का टीका लगाया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 18 हजार 327 नए कोरोना केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़े…Petrol and diesel rates : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मिली राहत , देखें रेट लिस्ट…
वहीं, 14 हजार 234 मरीजों का डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान 108 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, देश भर में कुल 1 करोड़ 11 लाओख 92 हजार 88 मरीज अब तक इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 8 लाख 54 हजार 128 मरीज ठीक भी हो गए हैं।कोरोना संक्रमण से देश में 1 लाख 57 हजार 656 मरीजों की जान जा चुकी है। फिलहाल देश के अलग-अलग अस्पतालों में 1 लाख 80 हजार 304 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। एक्टिव केसों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ते जा रही है।