Coronavirus : करोना विस्फोट,शनिवार और रविवार मिलाकर 41 मरीज मिले…
1 min read
Coronavirus : करोना विस्फोट,शनिवार और रविवार मिलाकर 41 मरीज मिले…
- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच टीम द्वारा बरवाडीह बाजार के 144 लोगों को संक्रमण जांच किया गया।
- स्वास्थ्य टीम द्वारा आयोजित जांच शिविर में बरवाडीह बाजार समेत आसपास के 89 लोगों की जांच किया गया
NEWSTODAYJ :(रवि कुमार गुप्ता) लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में हुए कोरोना संक्रमण जांच में आज 19 मरीजों की पुष्टि हुई है। वही शनिवार हुई जांच में 22 मरीजों की पहचान हुई थी। इस इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज प्रखंड मुख्यालय में लगातार दूसरे दिन पुराना प्रखंड परिसर में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच टीम द्वारा बरवाडीह बाजार के 144 लोगों को संक्रमण जांच किया गया जिसमें 19 मरीजों को पहचान किया गया।
यह भी पढ़े…The meeting : मासस सिन्दरी नगर के सचिव बने – राजीव मुखर्जी…
जिसमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। इससे पूर्व शनिवार को बरवाडीह बाजार पंचमुखी परिसर में स्वास्थ्य टीम द्वारा आयोजित जांच शिविर में बरवाडीह बाजार समेत आसपास के 89 लोगों की जांच किया गया था ।जिसमें 22 मरीज समेत आज हुई
जांच में मिले 19 मरीज समेत 41 मरीजो की पुष्टि बरवाडीह चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार सुबोध ने किया है। जिसमे कल पहचान 22 मरीजों की पहचान हुई थी जिसे शनिवार देर शाम ही सभी मरीजों को विशेष चिकित्सा वाहन द्वारा लातेहार उचित चिकित्सा हेतु भेजा गया था वही आज मिले मरीज को भी लातेहार भेजा गया है।