Coronavirus:इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पांच शहरों में लगाया लॉकडाउन, फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी योगी सरकार
1 min read
Coronavirus:इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पांच शहरों में लगाया लॉकडाउन, फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी योगी सरकार
NEWSTODAYJ_Coronavirus :कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों से दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के मकसद से दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन यूपी सरकार लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार नहीं है। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना के विस्फोट में स्वास्थ्य सुविधाओं की विफलता को देखते हुए प्रदेश के पांच सर्वाधिक प्रभावित शहरों प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। । लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख कर रही है। योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग करेगी।
यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, नियंत्रण के लिए सख्ती भी जरूरी है। सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं, आगे भी उठाए जा रहे हैं। जीवन के साथ गरीब आजीविका भी बचानी है। इसलिए शहरों में संपूर्ण अभी नहीं लगेगा। लोग स्वत: स्फूर्त भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं।