Corona Vaccine :150 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने पर पीएम देशवासियों को दी बधाई
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) में 150 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कई जिंदगिया बचाया जाना सुनिश्चित किया जा सका है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टीकाकरण के मोर्चे पर आज का दिन उल्लेखनीय रहा. 150 करोड़ की उपलब्धि हासिल करने पर देशवासियों को बधाई. हमारे टीकाकरण अभियान ने बहुत सारी जिंदगियों को बचाना सुनिश्चित किया है. साथ ही साथ हमें कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन भी करते रहना है.
यह भी पढ़े….CORONA VACCINE :किशोरों को लगाई गई गलत वैक्सीन,कोवैक्सीन के जगह लगा कोविशिल्ड,लोगों ने किया हंगामा
उन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया और कहा, हम अपने चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, नवोन्मेषकों और टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हैं.
लोगों से की वैक्सीनेशन कराने की अपील
पीएम मोदी ने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर ही कोविड-19 को परास्त करना है. इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है क्योंकि शुक्रवार को देश में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या 150 करोड़ से अधिक हो गई. देश में कोविड-19 टीके की खुराक देने का 100 करोड़ का आंकड़ा 21 अक्टूबर को हासिल किया गया था जिसके बाद देश के कई हिस्से में जश्न मनाया गया.