
NEWSTODAYJ_Ranchi : 3 जनवरी 2022 से शुरू होने वाले 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन रांची ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिला प्रशासन ने स्कूलों की सूची जारी कर दी है
इन जगहों पर किसी भी स्कूल के बच्चे टीका ले सकते हैं:
- एटीआई कैंपस मोरहाबाद
- रोटरी क्लब क्लब रोड
- एसपीसी सेशन फुटबॉल स्टेडियम
यह भी पढ़े…Corona Vaccine:15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन शुरू,3 जनवरी से लगेगा वैक्सीन
अभिभावकों और बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराने की अपील :
सामान्य शाखा प्रभारी संजय प्रसाद ने स्कूलों के प्राचार्य और उप प्राचार्यों अपील की है कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर वो अपने स्तर से भी अभिभावकों और बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करें, विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप एवं अन्य माध्यम से उन्हें जानकारी दें.
3 जनवरी 2022 को निम्न स्कूलों में होगा कोविड-19 टीकाकरण
- डीएवी हेहल.
- मारवाड़ी स्कूल.
- जिला स्कूल.
- गौरी दत्त मंडेलिया स्कूल, रातू रोड.
- गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल new st colony लोधमा
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरियातू
- संत लुइस प्राइमरी स्कूल
- संत जोसेफ स्कूल लोवाडीह
- एटीआई कैंपस मोरहाबादी
- रोटरी क्लब क्लब रोड
- एसपीसी सेशन फुटबॉल स्टेडियम