Corona update Bengal : 24 घंटे में रिकॉर्ड 2954 नए मामले आए एवं 56 लोगों की मौत , रिकवरी रेट मामूली घटकर 70.34 प्रतिशत…
1 min read
Corona update Bengal : 24 घंटे में रिकॉर्ड 2954 नए मामले आए एवं 56 लोगों की मौत , रिकवरी रेट मामूली घटकर 70.34 प्रतिशत…
- राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 86754 हो गई है जिनमें 23829 एक्टिव केस है।
- राज्य में अब तक कुल 10,28,251 नमूनों की जांच हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि लगातार 20वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
NEWSTODAYJ : कोलकाता : बंगाल में कोरना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 2954 नए मामले आए एवं 56 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में अब तक का यह सर्वाधिक नए मामले हैं। एक दिन पहले बुधवार को भी रिकॉर्ड 2816 नए मामले आए थे एवं रिकॉर्ड 61 मौतें हुई थी। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86 हजार को पार कर गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 86754 हो गई है जिनमें 23829 एक्टिव केस है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1902 हो गई है।हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 61,023 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2061 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एक दिन पहले भी 2078 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। रिकवरी रेट मामूली घटकर 70.34 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 70.36 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 56 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 27, उत्तर 24 परगना में 14, दक्षिण 24 परगना में 4, दार्जिलिंग में 3, उत्तर दिनाजपुर व हावड़ा में 2- 2 एवं मुर्शिदाबाद, नदिया, पूर्व मेदिनीपुर व पश्चिम बर्धमान जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
1 दिन में रिकॉर्ड 25 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच
राज्य में कोरोना की जांच की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और गुरुवार को 1 दिन में जांच की संख्या 25,000 को पार कर गया।मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 25,224 नमूनों की जांच हुई है।एक दिन पहले भी 24047 नमूनों की जांच हुई थी। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 10,28,251 नमूनों की जांच हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि लगातार 20वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले बुधवार को भी रिकॉर्ड 2816 नए मामले आए थे एवं 61 मौतें हुई थी। मंगलवार को भी रिकॉर्ड 2752 नए मामले आए थे एवं 54 मौतें हुई थी।सोमवार को भी रिकॉर्ड 2716 नए मामले आए थे एवं 53 मौतें हुई थी।
कोलकाता से सर्वाधिक 680 एवं उत्तर 24 परगना से 601 नए मामले आए
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, कोलकाता से एक बार फिर सर्वाधिक 680 नए मामले आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा 25882 हो गया है जिनमें 6886 एक्टिव केस है।महानगर में सर्वाधिक 887 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 601, दक्षिण 24 परगना से 261, हावड़ा से 195, पूर्व मेदिनीपुर से 187, दक्षिण दिनाजपुर से 131, हुगली से 125, पूर्व बर्धमान से 120, दार्जिलिंग से 102, नदिया से 85, कूचबिहार से 80, बीरभूम से 59, जलपाईगुड़ी से 58, मालदा से 52, मुर्शिदाबाद से 46, बांकुड़ा से 31, पश्चिम मेदिनीपुर से 30, उत्तर दिनाजपुर से 20, झाड़ग्राम से 17, अलीपुरद्वार से 16 एवं पुरुलिया जिले से 6 नए मामले सामने आए हैं।