Corona update:देश उभर रहा corona के संक्रमण से ,लगातार घट रहे मामले….
1 min read
Corona update:देश उभर रहा corona के संक्रमण से ,लगातार घट रहे मामले….
NEWSTODAYJ_corona update: कोरोना का संक्रमण दर घटने से देश राहत की सांस ले रहा है।देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के एक दिन में 39,796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,85, 229 हो गई है. बीते 24 घंटे में 723 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 42,352 लोग ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या दो करोड़ 97 लाख से अधिक हो गई है. देश में बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 3, 279 मामलों की कमी आई है. जानकारी के अनुसार देश में फिलहाल 4,82,071 एक्टिव केस हैं, वहीं मृतकों की संख्या 402728 हो गई है.
वहीं टीकाकरण (Vaccination In India) की बात करें तो देश में रविवार को 14,81,583 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, वहीं अब तक कुल टीकाकरण की संख्या 35 कोरड़ 29 लाख हो चुकी है. दूसरी ओर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में रविवार को कुल 15,22,504 लोगों की जांच हुई, वहीं अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या 41,97,77,457 हो गई है.
यह भी पढ़ें…CORONA UPDATE: देश में तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर में, वैज्ञानिकों ने किया सावधान
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,336 नये मामले, और 123 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 9,336 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 60,98,177 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण से और 123 लोगों की मौत हुई है. राज्य में महामारी ने अभी तक कुल 1,23,030 लोगों की जान ली है.