Corona Update:कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या का टूटा रिकॉर्ड1,796 नए मामले आए सामने
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1,796 मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 2.44 फ़ीसदी दर्ज की गई है. लेकिन इस दौरान राहत की बात है कि किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. इसके अलावा 467 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
यह भी पढ़े….Corona Vaccine:15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन शुरू,3 जनवरी से लगेगा वैक्सीन
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1796 मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 2.44 फ़ीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि 22 मई के बाद कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. 22 मई को 2,260 केस आए थे. इसके अलावा संक्रमण दर भी 7 माह बाद सबसे अधिक दर्ज की गई है. इससे पहले 24 मई को संक्रमण दर 2.52 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 4,410 पहुंच गई है जो कि साढे छह माह बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 9 जून को सक्रिय मरीजों की संख्या 4511 थी. वहीं राहत की बात है कि लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.
बता दें कि बीते 24 घंटे में 73,590 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 62,812 आरटीपीसीआर और 10,778 एंटीजन टेस्ट शामिल है.वहीं 2,284 मरीज होम आइसोलेशन में है और कंटेनमेंट जोन की संख्या 914 पहुंच गई है.