
झारखंड (Jharkhand) में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. राज्य में सोमवार को जहां 21 नए केस मिले वहीं, 15 दिन बार फिर एक बार कोरोना (Covid-19) से एक मरीज की मौत हुई है.
NEWSTODAYJ_रांची: सोमवार को करीब 15 दिन बाद राज्य में फिर कोरोना (Corona) से एक संक्रमित की मौत देवघर (Deoghar) जिले में हुई है, अबतक झारखंड (Jharkhand) में 5139 लोगों की जान कोरोना ले चुका है. 15 नवंबर को राज्य में कोरोना के 21 नए केस की पहचान हुई है, जबकि इस दौरान 14 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या फिर बढ़ी है और यह 135 से बढ़कर 141 हो गया है, जिसमें से सबसे ज्यादा ऐक्टिव केस रांची (97) में है.
रांची के अलावा देवघर, दुमका, जमशेदपुर, जामताड़ा में नए केस मिले हैं. रांची में सबसे ज्यादा 15, जमशेदपुर में 03, देवघर में 01, दुमका में 01 और जामताड़ा में 01 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 135 से बढ़कर 141 हो गई है.
यह भी पढ़े…Corona update:फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले ,24 घंटे में 14313 नए मामले आए सामने
सोमवार को राज्य में मिले कुल 14 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
सोमवार 15 नवंबर को राज्य में हुए कुल 24225 लोगों के सैंपल जांच में 21 कोरोना संक्रमित राज्य में मिले हैं, राज्य में अबतक 03 लाख 49 हजार 027 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि आज अलग-अलग जिलों से 14 लोगों के कोरोना मुक्त होने से कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 747 हो गयी है.
देवघर में कोरोना से एक मौत
अक्टूबर महीने में कोरोना से 03 लोगों की मौत हुई थी, 27 अक्टूबर को जामताड़ा और जमशेदपुर में एक एक मौत हुई थी वहीं 29 अक्टूबर को जामताड़ा में फिर एक मौत हुई थी, उसके बाद करीब 15 दिन के अंतराल पर देवघर में 01 मौत हुई है. राज्य में अबतक 5139 लोगों की जान कोरोना से गयी है. जबकि अभी भी 141 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 15 ऐसे जिले है जहां अभी एक भी एक्टिव केस कोरोना के नहीं है. ये जिले हैं- रामगढ़ , वेस्ट सिंहभूम, गढ़वा, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और साहिबगंज