
NEWSTODAYJ_रांची: झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के मामले फिलहाल नियंत्रण में हैं. शनिवार 27 नवंबर को राज्य के 24 में से 19 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला, वहीं पांच जिलों में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले हैं. अच्छी बात यह रही कि इस दौरान इतनी ही संख्या में यानि 20 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब भी एक्टिव केस की संख्या 109 पर स्थिर है. 27 नंवबर को रांची में 01, जमशेदपुर में 12, बोकारो में 04, दुमका में 02 और पश्चिमी सिंहभूम 01 नए संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 109 है जबकि अभी तक 5140 लोगों की जान कोरोना से गयी है.
20 नए केस मिले तो 20 ही हुए ठीक
27 नवंबर को राज्य में हुए 30336 सैंपल की जांच में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि इस दरम्यान 20 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. रांची में 01 नए संक्रमित के अलावा दुमका में 02, जमशेदपुर में 12, बोकारो में 04 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 109 है.