Corona Infection : 4 हजार वकीलों का बनाया कंगाल , घर चलाने के लिए लगाई गुहार…
1 min read
Corona Infection : 4 हजार वकीलों का बनाया कंगाल , घर चलाने के लिए लगाई गुहार…
NEWSTODAYJ : रांची । कोरोना संक्रमण का असर समाज के सभी वर्गों पर पड़ा है. कारोबारी हो या नौकरीपेशा या फिर वकील सभी आर्थिक तंगी की चपेट में हैं। झारखंड की राजधानी रांची के करीब चार हजार वकील और कोर्ट के अन्य स्टाफ बेहद परेशान है।आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।इनके सामने परिवार चलाने तक का संकट पैदा हो गया है।
यह भी पढ़े…Cyber criminal arrested : 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, हथियार-मोबाइल जब्त…
दरअसल कोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद होने की वजह से 95 फीसदी अधिवक्ताओं की कमाई बंद हो गई है।रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव पवन खत्री ने बताया कि सामान्य दिनों में कोर्ट में गहमागहमी और केसों की सुनवाई पर वकील, मुंशी समेत दूसरे स्टाफ की रोजी-रोटी टिकी रहती है।
लेकिन कोरोना काल में ऑनलाइन सुनवाई के चलते कोर्ट में सन्नाटा पसरा हुआ है।लिहाजा कोर्ट से जुड़े लोगों के आमदनी पर भी ताला लग गया है।अधिवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि मजदूरों के लिए लेबर वेज भी फिक्स है, जबकि वकीलों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।हालात यह है कि आमदनी प्रभावित होने से घरेलू कलह भी अब सामने आने लगे हैं।