Controversy : नहर से पानी छोड़ने को लेकर हुआ विवाद, मामला दर्ज…
1 min read
Controversy : नहर से पानी छोड़ने को लेकर हुआ विवाद, मामला दर्ज…
- रजडेरवा ग्राम से नहर से पानी छोड़ने को लेकर गहरा विवाद हो गया।
- मामले पर कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा थाना प्रभारी।
NEWSTODAYJ बोकारो : गोमिया। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के रजडेरवा ग्राम से नहर से पानी छोड़ने को लेकर गहरा विवाद हो गया। रजडेरवा निवासी सोना महतो (65) ने इसकी लिखित शिकायत चतरोचट्टी थाने में दर्ज कराई है।
सोना महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि गांव के ही जयलाल महतो, धनेश्वर महतो, प्रकाश महतो व लोकनाथ घोरकोटवा नहर से पानी छोड़ दिया जिससे हमारी धान की फसल को क्षति पहुंचा है। लिखा है कि जब हमने इसका विरोध किया तो उक्त सभी लोग मेरे से मारपीट करने लगे उन लोगों ने लाठी डंडों से वार किया।
जिससे दोनों पैर व बाएं हाथ की कलाई पर गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि चोटिल सोना महतो को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच गोमिया सीएचसी से कराया गया है उक्त मामले पर कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।