Containment Zone : 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश…
1 min read
Containment Zone : 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश…
NEWSTODAYJ : धनबाद, बलियापुर, पुटकी, झरिया में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में गणेशालय अपार्टमेंट झारूडीह, डुहाटांड नियर सरकारी स्कूल, अलीनगर रमजान मंजिल वासेपुर, आर स्केवयर अपार्टमेंट नारायणपुर, माडी गोदाम स्कूल के सामने मनाईटांड, होम्स अपार्टमेंट नियर बैंक ऑफ़ इंडिया मटकुरिया, गद्दी मोहल्ला नियर गया पुल में कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
साथ ही पुटकी में केंदुआडीह, कारीटांड, झरिया में नियर डीएवी स्कूल बनियाहीर नंबर 10, पाथरडीह अजमेरा, बलियापुर में करमाटांड बरई टोला, ढांगी बस्ती एवं चांदकुईया बस्ती में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।