CM हेमंत सोरेन सहित गठबंधन के विधायकों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत , बोकारो विधायक साथ मे धनबाद विधायक भी थे…
1 min read
NEWSTODAYJ रांची । भाजपा(BJP) ने सीएम हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के विधायकों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के चुनाव अभिकर्ता विधायक विरंची नारायण ने चुनाव आयोग कार्यालय में यूपीए गठबंधन द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। साथ में धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…
श्री नारायण ने कहा कि 17 जून, 2020 को मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से यूपीए गठबंधन की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित, झामुमो, कांग्रेस, राजद के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह पूरी तरह आचार संहिता का उल्लंघन है। सरकारी आवास एवं पैसे का उपयोग चुनाव की बैठक आयोजित करने के लिये किया गया। इस बैठक में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के साथ कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया गया है। श्री नारायण ने ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित यूपीए गठबंधन के विधायकों पर कार्रवाई की मांग की।