Children’s awareness : पुलिस ने चलाया क्राइम एगेंस्ट वुमन एंड चिलड्रेन जागरुकता अभियान…
1 min read
Children’s awareness : पुलिस ने चलाया क्राइम एगेंस्ट वुमन एंड चिलड्रेन जागरुकता अभियान…
NEWSTODAYJ पाकुड़ : महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड राँची के निर्देशानुसार एवं पाकुड़ पुलिस अधिक्षक मणिलाल मंडल के आदेशानुसार पूरे जिले के सभी थाना/ ओपी केंद्र में पुलिस ने अभिभावकों के साथ क्राइम एगेंस्ट वुमन एंड चिलड्रेन विषय पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया । इस अभियान मे 6 से 12 वर्ग मे पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावको को आमंत्रित किया गया था ।
यह भी पढ़े…Dhanbad News :धनबाद जेल में छापेमारी झारखण्ड सरकार के प्रधान सचिव के आदेश पर
इस अभियान कार्यक्रम में अभिभावको से बच्चो पर प्रभावकारी ढंग से निगरानी रखने, अनावश्यक मोबाइल के प्रयोग पर रोक लगाने, अश्लील विडियो ना देखने देने, अपने बच्चो के मित्रमंडली पर निगरानी रखने, देर रात्रि तक बच्चो के घर से बाहर रहने पर रोक लगाने, नशीली
पदार्थो से अपने बच्चो को दूर रखने, हेलमेट के प्रयोग करने की सलाह देने, बच्चो मे होने वाले मानसिक बदलाव का अवलोकन करने, महिलाओं का सम्मान करने की सीख देने, सोल मीडिया के सही प्रयोग की सलाह देने, बच्चो के जेबखर्च पर निगरानी रखने एवं अपने बच्चो के हर क्रियाकलापो व गतिविधि पर नजर रखने जैसी बिंदूओ पर चर्चा की गई एवं अभिभावको के विचार को भी सुना गया।