Cattle recovered : पशुवध के लिए ले जाए जा रहे आठ मवेशियों को पुलिस ने किया जब्त,पुलिस को आते देख तस्कर भाग निकले…
1 min read
Cattle recovered : पशुवध के लिए ले जाए जा रहे आठ मवेशियों को पुलिस ने किया जब्त,पुलिस को आते देख तस्कर भाग निकले…
- पुलिस ने एक पिकअप वैन से आठ मवेशियों को बरामद किया है। पशुओं को वध करने के लिए तस्कर ले जा रहे थे।
- पशुओं की बरामदगी सदर थाना क्षेत्र के भगवान दास मोहल्ले से हुई है। पांच दिनों में पशु तस्करों के खिलाफ सदर थाना पुलिस की यह दूसरी बड़ी सफलता है।
NEWSTODAYJ : चतरा जिले के पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह सदर थाना पुलिस ने एक पिकअप वैन से आठ मवेशियों को बरामद किया है। पशुओं को वध करने के लिए तस्कर ले जा रहे थे। पुलिस को आते देख तस्कर भाग निकले। पिकअप वैन और मवेशियों को जब्त कर थाना ले आया गया है और मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है।
पशुओं की बरामदगी सदर थाना क्षेत्र के भगवान दास मोहल्ले से हुई है। पांच दिनों में पशु तस्करों के खिलाफ सदर थाना पुलिस की यह दूसरी बड़ी सफलता है।इससे पूर्व आरा गांव के समीप से पुलिस ने पांच मवेशियों को बरामद किया था।
थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भगवान दास मोहल्ले से होकर तस्करी के लिए पशुओं का खेप पिकअप वैन से जाने वाला है। सूचना के आलोक में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मवेशी लदे पिकअप को बरामद कर लिया। पशु तस्करों व वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।