Bye election : झारखंड में दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर हलचल तेज
1 min read
Bye election : झारखंड में दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर हलचल तेज…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड में दो सीटों के लिए होने वाले उपुचनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है।दुमका सीट के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर JMM ने इस रेस में बढ़त बना ली है।वहीं, बेरमो सीट के लिए कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है।उधर, BJP भी दोनों ही सीटों के लिए प्रत्याशी के चयन पर अभी भी माथापच्ची कर रही है।दुमका और बेरमो सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी दलों में खूब घमासान देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : 9 अक्टूबर से चलेगी ट्रू-नाट,आरटी – पीसीआर स्पेशल ड्राइव…
दुमका सीट से JMM ने बसंत सोरेन के नाम का ऐलान कर साफ कर दिया की वो इस सीट से अपना कब्जा छोड़ने के मूड में नहीं है।और इस जंग को जीतने के लिए वो पूरी तरह से तैयार है।वही, JMM और कांग्रेस में हुए समझौते के तहत बेरमो सीट कांग्रेस के खाते में गई है।कांग्रेस इस सीट को जीत कर विधानसभा में अपनी संख्या बढ़ाना चाहती है।लिहाजा उम्मीदवार के नाम पर खूब मंथन हो रहा है।इसे लेकर रांची में कांग्रेस प्रदेश चुनाव कमिटी की बैठक हुई।जिसमें 4 नाम तय किए गए।अब इन नामों को कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा, जो प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।उधर, बीजेपी दुमका और बेरमो दोनों सीट से अपने उम्मीदवार उतारने पर पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं।
यह भी पढ़े…Birth of elephant : हथनी का जन्म दिन बड़े धूम-धाम से मनाया गया…
जिसपर अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति लेगी और उसके बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।बीजेपी के मुताबिक दोनों सीटों पर पूरा NDA गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा रिजल्ट के रूप में बाहर आएगा।दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारी और उम्मीदवारी को लेकर चल रहा लंबा चिंतन-मनन ये बताने के लिए काफी है की उपचुनाव में जीत सभी के लिए कितना अहम है।