Bye election : 35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव, आज एक नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई…
1 min read
Bye election : 35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव, आज एक नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई…
NEWSTODAYJ : बोकारो।तेनुघाट। 35- बेरमो विधानसभा उपचुनाव, 2020 के नामांकन प्रपत्र बिक्री के चौथे दिन एक प्रपत्र की बिक्री हुई। नामांकन पत्र लेने वाले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के प्रत्याशी कालेश्वर रविदास (कालेश्वर बौद्ध) ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। उक्त बात की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी 35-बेरमो विधानसभा -सह- अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट अनंत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बेरमो विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रपत्र बिक्री के चौथे दिन कुल मिलाकर 12 प्रपत्र की बिक्री हुई है।बेरमो उपचुनाव हेतु
यह भी पढ़े…Dhanbad News : अपराधियों का मनोबल सर चढ़ कर बोल रहा है , IPS एवं डॉक्टर के घर चोरी…
आज प्रथम नामांकन दाखिल किया गया-निर्वाची पदाधिकारी 35-बेरमो विधानसभा -सह- अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट अनंत कुमार ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन एक अभ्यर्थी द्वारिका प्रसाद लाला ने निर्दलीय से नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : शिक्षकों एवं प्रधानचार्य को 1098 टोल फ्री नम्बर की दी जानकारी…
साथ ही बताया कि नामंकन एक सेट में दाखिल किया गया है। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी बेरमो मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी छविबाला बारला, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।