
By-election Jharkhand : झारखंड उपचुनाव में जेडीयू की भी एंट्री , बीजेपी ने दोनों सीट पर उपचुनाव की तैयारी कर ली…
NEWSTODAYJ बोकारो : झारखंड के बेरमो उपचुनाव में अब जेडीयू की भी एंट्री हो गई है।जेडीयू एनडीए का हिस्सा है और इसी को लेकर अब जेडीयू भी एनडीए को मजबूत करने के उद्देश्य इस उपचुनाव समर में कूद पड़ी है।जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह का दौरा बोकारो के बेरमो विधानसभा उपचुनाव में हुआ जहां कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और एनडीए के पक्ष में वोट कराने के उद्देश्य यह अहम माना जा रहा है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि पार्टी एनडीए को मजबूत करने के लिए बोकारो के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी हुई है ताकि इस विधानसभा उपचुनाव में एनडीए जीत दर्ज कर सके।उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद भी आगे की संगठन के ढांचे को मजबूत करते हुए एनडीए आने वाले समय में जन आंदोलन भी करेगी।इससे पहले बीजेपी ने दोनों सीट पर उपचुनाव की तैयारी कर ली है।उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है।
झारखंड के दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को उतारा है तो वहीं बेरमो से दिवंगत राजेंद्र कुमार के बेटे को टिकट दिया गया है।हालांकि, इससे पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मु ने दोनों में से एक सीट पर अपने हिस्सेदारी की मांग भी की थी।लेकिन बीजेपी से बात नहीं बन सकी।