Building Collapsed:बहुमंजिला इमारत गिरने से पांच लोगों के दबने की आशंका,राहत एवं बचाव कार्य शुरू
1 min read
NEWSTODAYJ_मुंबई : बहुमंजिला इमारत गिरने से पांच लोगों के दबने की आशंका है. इससे पहले स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में अपराह्न तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गयी.उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
यह भी पढ़े…FIRE AT BUILDING:20 मंजिला इमारत में लगी आग,फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंची
अधिकारी ने बताया कि तीन महिलाओं सहित कुल छह लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिनमें से दो महिलाओं सहित चार लोगों को वी. एन. देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि एक महिला सहित अन्य दो लोगों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है. तलाश अभियान अभी जारी है. अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां और एक बचाव वैन मौके पर मौजूद हैं.
इससे पहले बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि बांद्रा इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद उसमें कम से कम पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है.स्थानीय निकाय- बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में अपराह्न तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गयी. उन्होंने बताया कि मलबे में कम से कम पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है