Bollywood: सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म शेरशाह का पोस्टर आया सामने, हाथों में हाथ डाले नजर आए सिद्धार्थ और कायरा…..
1 min read
Bollywood: सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म शेरशाह का पोस्टर आया सामने, हाथों में हाथ डाले नजर आए सिद्धार्थ और कायरा…..
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मच अवेटेड फिल्म ‘शेरशाह'(Shershah) की हाल ही में रिलीज़ डेट (Shershah release date) अन्नोउंस की है। सिद्धार्थ के साथ फिल्म में कियारा आडवणी (Kiara Advani) भी अहम भूमिका में है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं । इसी बीच फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ (Shershah New Poster Out) हुआ है जिसमें इस जोड़ी का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिला है।
दरअसल, कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है। फिल्म से पहली बार सिद्धार्थ और कियारा का पहला लुक सामने आया है और आते ही ये सबके दिलों पर छा गया है। पोस्टर में हमें रूमर्ड लव बर्ड्स एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हुए नजर आ रहे है जबकि कप्तान विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ कियारा की आंखों में टकटकी लगाए हुए हैं । दूसरी ओर अभिनेत्री को उनके बगल में बैठकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है । सिद्धार्थ ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- सबसे अच्छे वादे वो होते हैं जो समय के साथ किये जाते हैं। ये भी एक ऐसा ही और हमेशा रहने वाला वादा है। शेरशाह ऑन प्राइम। 12 अगस्त को रिलीज होगी।