Bollywood: विश्वनाथन आनंद के बायोपिक में काम करना चाहते हैं आमिर खान, कहा मेरे लिए गर्व की बात होगी….
1 min read
Bollywood: विश्वनाथन आनंद के बायोपिक में काम करना चाहते हैं आमिर खान, कहा मेरे लिए गर्व की बात होगी….
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के साथ हाल ही में शतरंज खेलने और कोविड-19 से प्रभावित शतरंज समुदाय के सदस्यों के लिए धन राशी जुटाने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने खेल और कई मज़ेदार मुद्दों पर बातचीत की जिसने लोगों को बांधे रखा। लेकिन बातों ही बातों में बातचीत का सिलसिला भारतीय ग्रैंडमास्टर पर बनने वाली बायोपिक पर चली गई। आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और महावीर जैन की सनडायल एंटरटेनमेंट में इस फिल्म को बनाया जाएगा। जिसपर लगातार काम जारी है।
इस बातचीत के दौरान आमिर खान से सवाल पूछा गया कि क्या वह विश्वनाथन पर बेस्ड बायोपिक के लिए एक्साइटिड है। जिस पर आमिर ने जवाब दिया कि , यह भी कोई सवाल है? “विश्वनाथन का किरदार निभाना न केवल सम्मान और खुशी की बात होगी, बल्कि उनके माइंड में उतरना भी बेहद ही इंटरेस्टिंग होगा। जब भी मैं कोई भी कैरेक्टर प्ले करता हूं , तो मैं उस व्यक्ति के दिमाग को पूरी तरह से समझने की कोशिश करता हूं। विशी एक वास्तविक व्यक्ति होने के नाते, मैं उसके दिमाग को समझने के लिए उनके साथ बहुत समय बिताएं और उनका दिमाग कैसे काम करता है। मैं उनकी पत्नी और उनके परिवार से भी समझूंगा कि उसका दिमाग कैसे काम करता है। उम्मीद है कि जब मैं उसे स्क्रीन पर निभाऊंगा तो मैं उन्हें आश्चर्यचकित करूंगा। ऐसा कब होता है मैं इसके लिए काफी एक्साइटिड हूं” आमिर ने कहा।
वहीं इन सभी सवालों पर विश्वनाथन आनंद का कहना था कि “और मैं वादा करता हूं कि मैं आपको ऐसी स्थिति में नहीं डालूंगा जहां आपको अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़े।” बता दें – विश्वनाथन आनंद की बायोपिक की स्क्रिप्टिंग एडवांस स्टोज पर है और हम सभी इंतजार कर रहे हैं कि क्या आमिर खान फिल्म के लिए आनंद एल राय और महावीर जैन के विशाल संयोजन में शामिल होंगे।
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो – तो हाल ही में एक्टर ने फिल्म कोई जाने ना के एक स्पेशल डांस नंबर किया था जिसका नाम था ‘हर फुन मौला’। वह अगली बार करीना कपूर खान की सह-अभिनीत फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगे