Bollywood: फिल्म शेरशाह का हुआ नया गाना रिलीज,रातां लम्बियां गाना है रोमांटिक….
1 min read
Bollywood: फिल्म शेरशाह का हुआ नया गाना रिलीज,रातां लम्बियां गाना है रोमांटिक....
NEWSTODAYJ_Bollywood:कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म शेहशाह (shershaah) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। अमेज़न प्राइम वीडियो की फिल्म शेरशाह के ट्रेलर ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए और सभी के मन में गर्व और देशभक्ति की भावना भी भर दी है। बीते दिनों फिल्म की पूरी स्कारकास्ट कारगिल की वादियों में ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंची थी तो वही अब फिल्म का एक गाना रिलीज़ कर दिया गया है।
फैंस की एक्साइटमेंट देख , मेकर्स ने फिल्म से ‘रातां लम्बियां’ नाम का पहला ट्रैक रिलीज़ कर दिया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री साफ-साफ नज़र आ रही हैं, इस फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की भूमिका निभा रहे हैं। इस गाने में दोनों के बीच गहरे प्यार और उनकी रिलेशनशिप के खूबसूरत दौर को दिखाया गया है। ‘रातां लम्बियां’ में जुबिन नौटियाल और असीस कौर की सुरीली आवाज़ दीवाना कर देने वाली है।