Bollywood: पति को लेकर किए गए सवाल पर भड़की शिल्पा शेट्टी कहा मैं राज कुंद्रा हूं क्या?
1 min read
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की वजह से काफी सुर्खियों में है। दरअसलस, दो महीने पहले राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी केस में गंभीर आरोप लगे थे और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। राज पूरे दो महीनों तक जेल में ही थे । हालांकि, अब वो जमानत पर बाहर आ चुके हैं ।
ऐसे में अब हर कोई शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से पति राज (Raj Kundra) को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं । ऐसे में एक्ट्रेस काफी नराज नजर आई । एक ईवेंट में शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty) से राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर सवाल पूछ लिया गया, तो एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने सवाल पूछने वाले लोगों की क्लास लगा दी ।
यह भी पढ़े…Bollywood:जानिए उन मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने बेहद कम उम्र में रचा ली शादी
रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा- ‘मैं राज कुंद्रा हूं? मैं उसके जैसी लगती हूं? नहीं नहीं, मैं कौन हूं?’… एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मैं वाकई इस पर भरोसा करती हूं कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर आपको कभी शिकायत नहीं करनी चाहिए ना कभी खुद को एक्सप्लेन नहीं करना चाहिए। ये मेरी जिंदगी की फिलॉसिपी रही है ‘।