Bollywood: कपिल शर्मा ने शेयर की अपने बेटे की पहली झलक, फैंस की डिमांड को किया पूरा….
1 min read
Bollywood: कपिल शर्मा ने शेयर की अपने बेटे की पहली झलक, फैंस की डिमांड को किया पूरा….
NEWSTODAYJ_Bollywood: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैंस पिछले काफी समय से उनके बेटे की एक झलक देखने के लिए बेताब थे. अब जाकर एक्टर ने अपने फैंस की फरमाइश पूरी की है. उन्होंने पहली बार ‘फादर्स डे’ (Father’s Day) के मौके पर अपने बेटे त्रिशान शर्मा (Trishaan Sharma) की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है.
यह भी पढ़ें…Bollywood: कार्तिक आर्यन ने चेंज किया अपना इंस्टाग्राम बायो, फैंस हुए हैरान
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह फोटो शेयर की है. फोटो पोस्ट होने के तुरंत बाद ही वायरल हो गई. अब तक कपिल की इस पोस्ट पर 8 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं. उन्होंने फोटो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. वे लिखते हैं, ‘पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान की पहली बार एक साथ फोटो.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल ने पत्नी गिन्नी के साथ वक्त बिताने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ से ब्रेक लिया था. कोरोना की वजह से शो में गेस्ट भी नहीं आ रहे थे, इसलिए मेकर्स ने शो को कुछ वक्त के लिए ऑफ एयर करने का फैसला किया था.