Bollywood: एक्ट्रेस यामी गौतम ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, आदित्य धर से की शादी…..
1 min read
Bollywood: एक्ट्रेस यामी गौतम ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, आदित्य धर से की शादी…..
NEWSTODAYJ_Bollywood: खूबसूरत एक्ट्रेस यामि गौतम ने आज अपने गुपचुप तरीके से है। एक्ट्रेस ने बस कुछ ही देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वारें पोस्ट कर अपने फैंस को चौंका दिया है। आपको बता दें, कि यामी ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) के निर्देशक (Director) आदित्य धर (Aditya Dhar) से ब्याह रचाया है।
यह भी पढ़ें…Bollywood:ओह माय गॉड में नजर आएंगे अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी
ये शादी काफी इंटीमेट और प्राइवेट थी। जिसमें केवल लड़के और लड़की के घरवाले ही शामिल थे। यामी ने अपनी शादी की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है – ‘तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा। अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है। हम प्राइवेट लोग हैं इसलिए हमने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है। हम इस प्यार और दोस्ती के सफर की शुरुआत आपके आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं’
शादी की तस्वीरों में यामी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने लाल रंग का जोड़ा पहला हुआ है। वहीं आदित्य ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है। साथ ही दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें, यामी गौतम ने आदित्य धार की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में काम किया था।
इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पोस्ट पर सभी की बधाईयों का जमावड़ा लगा है। यामी की शादी की तस्वीरों पर उनके को- एक्टर आयुष्मान खुराना से लेकर मनीष मल्होत्रा, दिया मिर्जा, जैकलीन फर्नांडिस, कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, अनीता डोंगरे, सोनल चौहान, उर्वषी रौतेला, विक्रांत मेसी, वाणी कपूर, मृणाल ठाकुर, ताहिरा कश्यप और बादशाह जैसे सेलेब्स ने भी कमेंट कर के शादी की बधाई दी है। वहीं फैंस भी इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी शेयर करते नहीं थक रहे हैं।