Bollywood: एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म डॉक्टर जी का पहला लुक आया सामने….
1 min read
Bollywood: एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म डॉक्टर जी का पहला लुक आया सामने….
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने आखिरकार ‘डॉक्टर जी’ फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है। आयुष्मान ने फिल्म से अपना पहला लुक रिवील करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया, जिसमें रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी हैं।उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “डॉक्टर जी तैयार हो कर निकले हैं। अब होगी शूटिंग! #DoctorGFirstLook।”
यह भी पढ़े…Bollywood:सिंगर मीका की गाड़ी आधी रात में हुआ खराब,मदद के लिए पहुंचे फैंस
ऐसा है डाॅक्टर जी का लुक
अभिनेता द्वारा साझा की गई तस्वीर में, वह हाथ में एक किताब और अपनी जेब में एक स्टेथोस्कोप के साथ, डॉर्की चश्मा, एक लैब कोट और एक प्यारी मुस्कान के साथ देखा जा सकता है। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, आगामी फिल्म एक चिकित्सा संस्थान के परिसर पर आधारित होगी। आयुष्मान जहां डॉ उदय गुप्ता की भूमिका निभाएंगे, वहीं रकुल एक मेडिकल छात्र डॉ फातिमा के रूप में दिखाई देंगी, जो फिल्म में आयुष्मान के सीनियर की भूमिका निभा रही हैं।