bollywood: अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर कहा कि कैंसर का इलाज करा रही उनकी पत्नी किरण खेर अब ठीक है..
1 min read
Bollywood: अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर कहा कि कैंसर का इलाज करा रही उनकी पत्नी किरण खेर अब ठीक है..
NEWSTODAYJ_Bollywood:बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी के अप्डेट्स फैंस को देते हैं। अब उन्होंने कैंसर का इलाज करा रहीं अपनी पत्नी और अभिनेत्री किरण खेर की सेहत से जुड़ी जानकारी दी है।
जैसा की सभी जानते हैं भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर (Kiran Kher) इन दिनों कैंसर का इलाज करवा रही हैं। उनकी सेहत को लेकर फैंस भी चिंतित रहते हैं। ऐसे में एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में बताया कि किरण खेर की सेहत पहले से बेहतर है, लेकिन उनके कैंसर का इलाज काफी कठिन है। इंटर्व्यू के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि ‘ऐसे कई दिन गुजरते हैं जब किरण सकरात्मकता से काम लेती हैं, लेकिन ऐसे भी कई दिन आते हैं जब केमियोथिरेपी उनकी स्थिति को कई तरह से प्रभावित कर देता है।
मालूम हो कि, किरण खेर मल्टीपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित हैं, जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है। खुद अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी थी और कहा था, ‘उनका इलाज चल रहा है और हम जानते हैं कि वह इससे लड़कर जल्द वापस आएंगी। हम खुशनसीब हैं कि वह दुनिया के बेस्ट डॉक्टरों की निगरानी में हैं। वह हमेशा से ही एक फाइटर रही हैं।’
वहीं बात अनुपम खेर की करें तो, पिछले दो सालों से अमेरिकन टीवी शो ‘न्यू एम्स्टर्डम’ (New Amsterdam) में काम कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी किरण खेर के कैंसर से पीड़ित होने के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया, ताकी किरण खेर के इलाज के दौरान वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पत्नी को दे सकें।