Bollywood: अनन्या पांडेय की दादी का हुआ निधन,अंतिम यात्रा में चंकी पांडे और अनन्या दिखी भावुक….
1 min read
Bollywood: अनन्या पांडेय की दादी का हुआ निधन,अंतिम यात्रा में चंकी पांडे और अनन्या दिखी भावुक….
NEWSTODAYJ_Bollywood:जहां तीन दिन पहले ही बॉलीवुड ने अपने दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को खोया है। वहीं अब बी टाउन से एक और बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर चंकी पांडेय (Chunkey pandey)की मां स्नेहलता पांडेय (Snehlata Pandey) का निधन हो गया है। हालांकि उनके निधन के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन बॉलीवुड से कई सितारे और परिवार के करीबी लोग उनके बांद्रा स्थित घर में आखिरी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें…Bollywood:जूही चावला पर लगे 20 लाख के जुर्माने:जूही चावला पहुंची हाईकोर्ट
अपनी मां के खोने से चंकी भी टूट गए हैं। वो अपनी मां के घर बीवी भावना पांडेय और बेटी रायसा के साथ पहुंचे।
अनन्या पांडेय को अपनी दादी के चले जाने से गहरा सदमा लगा है। वो भी उनके शोक में डूबी नजर आई।अनन्या पांडे अपने दादी के बेहद करीब थीं।