
NEWSTODAYJ_Bollywood: टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती-2′ से जुड़ी जानकारी शेयर किया है. उन्होंने फिल्म का सबसे कठिन सीक्वेंस शूट करके तस्वीर पोस्ट की है. हीरोपंती इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में होंगे.
टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती-2 के सेट की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह हैलोवीन वाली कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. जिसमें टाइगर श्रॉफ का लुक काफी अलग दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा है.
टाइगर श्रॉफ ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि फिल्म में उन्होंने कई चैलेंजिंग एक्शन सीन्स किए हैं.’हीरोपंती लेवल ने इस शेड्यूल को दोगुना किया! सबसे चुनौतीपूर्ण सीन्स में से एक के लिए शूटिंग! इसकी एक झलक शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! 29 अप्रैल, 2022 को इस ईद पर सिनेमाघरों में इसका गवाह बनें’ सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वहींं, टाइगर की पोस्ट पर दिशा पाटनी ने लिखा है, इंतजार नहीं हो रहा.
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती- 2 इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है. खबर है कि उनकी यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें ऐसे एक्शन सीन्स उन्होंने किए है जो पहले कभी नहीं देखे गए हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
यह फिल्म उनकी डेब्यू हीरोपंती का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है. फिल्म हीरोपंती 2 के अलावा टाइगर श्रॉफ अपनी अन्य फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं. वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 4 और गणपत में नजर आने वाले हैं. वह इन दिनों इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है. गणपत में टाइगर के साथ कृति सेनन स्क्रीन शेयर करेंगी. विकास बहल की यह फिल्म दिसंबर, 2022 में रिलीज होगी