Bollywood:कोरोना वायरस के कारण आलिया रणवीर की फिल्म की शूटिंग रुकी,एक के बाद एक फिल्मों पर लग रहा ब्रेक
1 min read
NEWSTODAYJ_हैदराबाद : कोरोना वायरस ने एक बार फिर बॉलीवुड पर ब्रेक लगा दिया है. एक के बाद एक फिल्म रिलीज टल रही है, तो वहीं, कई फिल्मों की शूटिंग कोविड 19 की वजह से लटक गई है. अब ताजा मामले में करण जौहर के निर्देशन में बन रही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेमकहानी’ की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जनवरी को फिल्म सिटी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का एक रोमांटिक गाना शूट होना था. सारी तैयारी कर ली गई थी और स्टेज भी तैयार था. बस लोकेशन का फिनिशिंग टच किया जा रहा था, लेकिन अब शूटिंग को रोक दिया गया है.
रॉकी और रानी की प्रेमकहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा पहले है. बता दें कि गाने के सेट को हटाया नहीं जाएगा.
यह भी पढ़े…Bollywood:टाइगर श्रॉफ ने दिखाई हीरोपंती,गर्लफ्रेंड दिशा ने कहा अब इंतजार नहीं हो रहा
फिल्म की स्टारकास्ट’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. बीते साल फिल्म की शूटिंग दिल्ली के कुतुब मीनार में हुई थी, जिसके कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
वायरल तस्वीरों और वीडियो में धर्मेंद्र भी दिल्ली में ई-रिक्शा चलाते दिखाई दिए थे. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी अहम किरदारों में होंगे.कोरोना ने लगाया इन बड़ी फिल्मों की रिलीज पर ब्रेक
नए साल के मौके पर जनवरी में रिलीज होने जा रही कुछ बड़ी फिल्मों पर कोरोना का साया मंडरा गया और उनकी रिलीज को रोक दिया गया. इनमें शहीद कपूर की ‘जर्सी’, राजामौली की ‘आरआरआर’ और प्रभास और पूजा हेगड़े की मचअवेटेड फिल्म ‘राधे श्याम’ शामिल है.